केवड़िया. गुजरात के केवड़िया स्थित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सोमवार को लेजर से रोशन हो उठी। 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर लेजर शो से झांकी दिखाई गई। इसके जरिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया गया।
लेजर शो के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के हृदय स्थल पर बेटी की तस्वीर बनी और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का स्लोगन लिखा दिखाई दिया। मालूम हो, एक साल में 40 लाख से ज्यादा लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंच चुके हैं।