उत्कृष्ट विद्यालय धार के विद्यार्थियों का औद्योगिक भ्रमण

 


                         


उत्कृष्ट विद्यालय धार। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (व्यावसायिक शिक्षा) के अन्तर्गत इनफारमेशन टेक्नालाजी एवं सिक्युरीटी दोंनो ही पाठ्यक्रम के नियमित उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 के विद्यार्थियों ने आईटीआई डिजास्टर मेनेजमेंट एवं भारती ट्रन्सफार्मर का औद्योगिक भ्रमण किया। विद्यार्थियो ने आईटीआई में विभिन्न प्रकार के कौशलों को समझा तथा कम्प्यूटर लेब का अवलोकन किया। इस अवसर पर स्टेनोग्राफी के बारे में भी जानकारी विद्यार्थियो ने हासिल की तथा आईटीआई में विभिन्न प्रकार के वर्कशाप का अलग ग्रुप बनाकर संस्था के सभी शिक्षको ने विद्यार्थियों को जानकारी दी। आईटीआई प्राचार्य मधुकर का भी औद्योगिक भ्रमण में अभूतपूर्व सहयोग रहा। इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन प्लाटून कंमाडर माधव खेर एवं डिस्टिक कमान्डेन्ट विनोद बोरासी की टीम एसडीआरएफ ने सभी महत्वपूर्ण उपकरण एवं बचाव की तकनीक जानकारी बताते हुए लाइफ स्कील से विद्यार्थियों अवगत कराया। चाइना से आने वाले विद्यार्थियों ने भी बडी जिज्ञासा के साथ सभी पहलुओं को समझा। भारती इण्डट्रीज में गुंजन लिमिटेड जोशी ने विद्यार्थियों को अलग- सिक्यूरिटी अलग जॉब रोल ट्रांसफार्मर, सिंगल फेस, थ्री फेस तथा विद्यालय मेनीफैक्चरींग की जानकारी दी। नियोजित विद्यार्थियो ने औद्योगिक विजय जानकारी के साथ-साथ मार्गदर्शन वाले नागरिकों पाठ्यक्रम के अन्तर्गत भौतिक विज्ञान की भी जानकारी हासिल कर अपना ज्ञान कौशल बढाया। विद्यार्थियों को उद्यमशिलता पाठ्यक्रम के अन्तर्गत उत्पाद व्यापार का भी स्टेण्डर बेकरी का अवलोकन किया। इस प्रकार व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत सभी विद्यार्थियो ने लेवल-1 से 4 तक अपने पाट्यक्रम अनुसार पठन पाठन प्रायौगिक रूप में अपना ज्ञान कौशल बढाया। जिज्ञासा व्यावसायिक शिक्षक महर्षि को सोनी इमपॉवर प्रगति प्रा। गुंजन लिमिटेड के योजना अन्तर्गत एवं - सिक्यूरिटी ट्रेनर, भूतपूर्व सैनिक ट्रांसफार्मर, सूबेदार राजेष खेडीकर उत्कष्ट तथा विद्यालय क्रमांक 1 धार द्वारा । नियोजित की जाकर प्राचार्य औद्योगिक विजय कमार मालवाय के साथ मार्गदर्शन में कराई गई।